IPL 2019 KKR vs RCB: Virat Kohli, Dinesh Karthik look to regain form | वनइंडिया हिंदी

2019-04-18 1

The 35th match of the IPL 2019 will be played between the Kolkata Knight Riders and the Royal Challengers Bangalore at the Eden Gardens, Kolkata. KKR have won four matches and have lost as many and are currently sixth in the IPL points table. On the other hand, RCB find themselves at the bottom of the table, having won only one match in eight outings.The KKR vs RCB rivalry has seen 24 matches being played so far, with the Kolkata outfit winning 15 of those games and the Bangalore-based franchise the remaining 9. Overall KKR have won the title twice, while RCB are yet to win the IPL.

आठ में से सात मैच हारकर ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स को आईपीएल में बने रहने के लिये शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हर हालत में हराना होगा। केकेआर लगातार तीन मैच हारकर अंकतालिका में दूसरे से छठे स्थान पर खिसक चुकी है लिहाजा आरसीबी के पास जीतने का सुनहरा मौका है। केकेआर के ट्रंपकार्ड आंद्रे रसेल को भी बायें कंधे में चोट लगी है जिन्हें अभ्यास के दौरान बाउंसर लग गया था। प्लेआफ में पहुंचने के लिये केकेआर को बाकी छह में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे जिनमें से तीन उसे ईडन गार्डंस पर खेलने हैं।

#IPL2019 #KKRvsRCB #ViratKohli #DineshKarthik